बिहार में बड़ा नाव हादसा, पीपा पुल से टकराकर फटा नाव, 10 बाइक समेत दर्जनों लोग थे सवार
बिहार के सहरसा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां कोसी नदी के राजनपुर घाट पर बड़ा नाव हादसा हो गया है। नाव पर करीब 10 बाइक समेत दर्जनों लोग सवार थे।
SAHARSA: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां कोसी नदी के राजनपुर घाट पर बड़ा नाव हादसा हो गया है। नाव पर करीब 10 बाइक समेत दर्जनों लोग सवार थे। पीपा पुल से टक्कर हो जाने के कारण नाव पलट मार गई। गनीमत की बात ये रही कि समय रहते सभी को बचा लिया गया है। किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने पीपा पुल के सहारे अपनी जान बचायी. दस बाइक में 6 बाइक को स्थानीय लोगों के द्वारा निकला गया. चार बाइक की खोजबीन जारी है. बताया जा रहा है कि राजनपुर में पीपा पुल का निर्माण चल रहा है. उसी घाट पर नाव पर दस बाइक सहित कई दर्जन लोग सवार हुए थे. घाट से कुछ दूर जाने के बाद नाव निर्माणाधीन पीपा पुल में टकरा गई.
पुल से टक्कर होने के बाद नाव फट गई और उसमें पानी भरने लगा. हालांकि पीपा पुल होने की वजह से लोग पीपा पुल के सहारे अपनी जान बचाने में कामयाब हुए. कोसी नदी में सैकड़ों नाव चलती है, जिसमे कई नाव का स्थानीय प्रशासन द्वारा निबंधन नहीं किया हुआ है. ऐसे में सवाल ये है की अगर कोसी नदी में नाव हादसा होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा?