पटना में चलती ट्रेन से महिला का नोटों से भरा बैग लेकर भागने लगा लुटेरा, तभी फिसला पैर, फूटा माथा, पहुंची पुलिस, फिर तो...

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चलती ट्रेन में दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि भुसौला दानापुर की रहने वाली महिला रौशन निशा दानापुर जाने वाली ईएमयू(EMU) ट्रेन में सफर कर रही थीं।

पटना में चलती ट्रेन से महिला का नोटों से भरा बैग लेकर भागने लगा लुटेरा, तभी फिसला पैर, फूटा माथा, पहुंची पुलिस, फिर तो...

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चलती ट्रेन में दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि भुसौला दानापुर की रहने वाली महिला रौशन निशा दानापुर जाने वाली ईएमयू(EMU)  ट्रेन में सफर कर रही थीं। उसी दौरान सचिवालय हॉल्ट के निकट सलीमपुर पटना का रहने वाला अपराधी मो. राजा उस महिला का नोटों से भरा बैग लेकर भागने लगा। तभी अचानक उसकी पैर फिसल गया और उसका सिर फूट गया। हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरे मो. राजा को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि उस बैग में 4 लाख 45 हजार 500 रुपया 1 आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद कर लिया है। भागने के क्रम में मोहम्मद राजा गिर गया जिससे उसका सर फट गया है। हालांकि पुलिस गिरफ्तार राजा से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट