अमित शाह पर विवादास्पद बयान देना मुकेश सहनी को पड़ा भारी, सुरक्षा में लगी वाई प्लस सेक्योरिटी हटाई गई

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक विवादस्पद बयान दे दिया था, जिसके बाद बड़ा एक्शन देखने को मिला है। वीआईपी सुप्रीमो की सुरक्षा में लगी वाई प्लस सुरक्षा को केंद्र की ओर से हटा लेने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अमित शाह पर विवादास्पद बयान देना मुकेश सहनी को पड़ा भारी, सुरक्षा में लगी वाई प्लस सेक्योरिटी  हटाई गई

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा हाई है। दो चरणों का मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक पार्टियां अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियों में जुटा है। जिसे लेकर पक्ष-विपक्ष में ताबड़तोड़ हमलों का दौर जारी है। ऐसे में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक विवादस्पद बयान दे दिया था, जिसके बाद बड़ा एक्शन देखने को मिला है। वीआईपी सुप्रीमो की सुरक्षा में लगी वाई प्लस सुरक्षा को केंद्र की ओर से हटा लेने का आदेश जारी कर दिया गया है।  

इस मामले पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति का कहना है कि हमारी वाई श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत-हमारी सुरक्षा तो बिहार की महान गरीब जनता करती है। उन्होंने कहा कि आपकी तानाशाही से हमारे नेता और हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए उनके सियासी अधिकार के लिए लड़े थे और आगे भी लगातार लड़ते रहेंगे।

क्या दिया था विवादित बयान

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनावी माहौल में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। इस दौरान मुकेष सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण को लेकर गलत बयान दे रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। हमलोगों को शर्म आ रही है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री केवल देश का चुनाव जीतने के लिए इस तरह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने जो वादा किया तो उसके ऊपर काम होना चाहिए। कल उन्होंने (गृह मंत्री) झंझारपुर में बयान दिया कि मंडल कमीशन को रोक के रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग थे। मैं उनसे पूछता हूं 10 साल से आपकी सरकार है? आपने क्या किया? आपने काका काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू करवा दी? आप पिछले 10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे क्या? यह लोग झूठकर बोल रहे हैं। गलत तरह से बयानबाजी कर रहे हैं। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के इस विवादित बयान के बाद की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई है, जिसको लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है।