फुलवारी विधानसभा पुनपुन के पंचायत बेहरावां में जदयू द्वारा पंचायत-यात्रा का किया गया शुभारंभ
पुनपुन प्रखंड के पंचायत बेहरावां के पुरैनिया, नेवां, चकिया बेहरावां, बेहरावां, राजघाट नवादा, शेखपुरा, सुल्तानचक, मंझौली एवं चामुचक के ग्रामों में पूर्व मंत्री बिहार सरकार के जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक द्वारा जदयू के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर बिहार सरकार द्वारा विकास कार्यों को बताया गया
PUNPUN/PATNA: पुनपुन प्रखंड के पंचायत बेहरावां के पुरैनिया, नेवां, चकिया बेहरावां, बेहरावां, राजघाट नवादा, शेखपुरा, सुल्तानचक, मंझौली एवं चामुचक के ग्रामों में पूर्व मंत्री बिहार सरकार के जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक द्वारा जदयू के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर बिहार सरकार द्वारा विकास कार्यों को बताया गया। साथ ही ये पंचायत बेहरावां के सभी गांव को सभी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास हेतु जायजा लिया गया एवं ग्रामीणों का सुझाव भी नोट किये। पंचायत में कुछ गांव राजघाट नवादा में उच्च विद्यालय एवं गांव में जानेवाली कच्ची रास्ता को ग्रामीणों द्वारा पीसीसी करने हेतु श्याम रजक को अवगत कराया गया। पंचायत बेहरावां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जाति, आवसीय, आय, आधार कार्ड बनाने हेतु आरटीपीएस काउंटर पंचायत स्तर पर स्थापित करने की मांग की गई।
शेखपुरा गावं के ग्रामीणों द्वारा शेखपुरा में पुनपुन एम्स सड़क से फोर लाइन सड़क से जोड़ने हेतु पक्की सड़क की मांग की गई। रजक ने तत्काल बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारीगण, पीएचईडी के पदाधिकारीगण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुनपुन एसडीओ, सिंचाई विभाग के पदाधिकारीगण, पुनपुन बीडीओ एवं सीओ साहब से बात कर स्थानीय समस्या से अवगत करा कर यथासंभव समाधान किए। श्याम रजक का पंचायत यात्रा में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी गई। ग्रामीणों यह देखकर खुश थे कि नेता लोग अब पंचायत में घूमकर ग्रामीणों के विकास हेतु जनता से मिल रहे है।
श्याम रजक द्वारा ग्रामीणों की मांग को अपने स्तर से विभाग को अवगत कराकर इस कार्यो को पूर्ण करने प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया गया। इनके द्वारा कहा गया कि वर्तमान की केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार विकास के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। सिर्फ आप सभी का ऐसे ही सहयोग की आवश्यकता है। इस पंचायत यात्रा में जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, रामप्रवेश सिंह, पुरैनिया पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रशांत राज, सुरेश प्रसाद,अनिल कुमार गुप्ता, अनिल कुमार साहनी, आसिफ कमाल,अंजनी सिंह,ओम सिंह,मनीष कुमार, अनिल यादव, श्रीमती पूनम देवी, संतोष कुमार, राकेश रंजन, राकेश यादव सहित पंचायत के सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट