अगले तीन घंटे में पलटी मारेगा पटना और वैशाली का मौसम, बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उतर पश्चिम भारत मैं 26 मई को मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। कई जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है| मौसम विभाग की ओर से अगले चार-पांच दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले तीन घंटे में पलटी मारेगा पटना और वैशाली का मौसम, बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट
अगले तीन घंटे में पलटी मारेगा पटना और वैशाली का मौसम, बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट

NBC 24 DESK- अगले तीन घंटे में पलटी मारेगा पटना और वैशाली का मौसम, बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट 

बिहार में कई राज्यों मैं बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी की हैं । मौसम विभाग के अनुसार उतर पश्चिम भारत मैं 26 मई को  मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। कई जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है।बिहार में अगले कुछ दिनों तक अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। एक-दो जगह ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तर व पूर्वी बिहार के 19 जिलों में गुरुवार को बारिश और  आंधी तूफान का  अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, राजधानी पटना सहित शेष बिहार में भी वर्षा और  आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट है। इधर, अगले तीन घंटे में पटना और वैशाली जिले के कुछ जगहों पर मेघगर्जन, वर्षा और  आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दोपहर 2.33 तक लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे मौसम सामान्य होने के बाद ही क्षेत्रों के लिए निकले। जो किसान घर से बाहर है, उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने के लिए अलर्ट किया गया है। प्री मानसून वर्षा के कारण तापमान में कमी आई है। बिहार में अधिकतम तापमान 29 से 39 डिग्री के बीच में रहा। गुरुवार को औरंगाबाद में सर्वाधिक 39 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। जबकि, पूसा में सबसे कम अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री रहा।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड व इसके आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पटना व इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।