गुड न्यूज! गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में आज बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट....

IMD ने आज, 17 मई 2023 को उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, मेरठ, हिसार समेत एनसीआर के कई..

गुड न्यूज! गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में आज बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट....

NBC24 DESK:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 डिग्री के टॉर्चर और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज, 17 मई को मौसम करवट लेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश हो सकती है|  IMD की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हरियाणा के आदमपुर, हिसार, हांसी और आस-पास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. 

वहीं , राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्ध्म तीव्रता की बारिश होगी. इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद में भी बारिश हो सकती है.

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को तेज धूप का असर दिखाई दिया जबकि कल यानी मंगलवार को धूलभरी आंधी ने गर्मी से राहत दी. हालांकि, आसमान में धुंध और आंधी से  राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है | इस बीच IMD ने आज फिर मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है |  मौसम विभाग की ओर से मिली  जानकारी के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है| 

हालांकि, दिल्ली तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहने का अनुमान है. आज की बात  करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 27-28 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री ल्सियस तक पहुंच सकता है| 

मॉनसून पर क्या है अपडेट?

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून 4 जून को केरल पहुंच सकता है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल मॉनसून सामान्य समय से तीन दिन की देरी से यानी 4 जून को केरल पहुंचेगा. बता दें कि मॉनसून के केरल पहुंचने का सामान्य समय एक जून है|