बिहार के 9 जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

बिहार के 9 जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है | पटना ने पिछले पांच सालो का रिकॉर्ड तोड़ा है |

बिहार के 9 जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

NBC 24 DESK - बिहार के 9 जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है | पटना ने पिछले पांच सालो का रिकॉर्ड तोड़ा है | मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पटना समेत नौ जिलों मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, जमुई, बांका, नालंदा, सिवान, मधुबनी, सारण, नवादा, में ऑरेंज अलर्ट चालू कर दिया है | जबकि राज्य के 8 जिलों पूर्णीया, अररिया, भागलपुर, सुपौल, कटिहार, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण में उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया है | मौसम विभाग ने लोगो को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बहार न निकलने की राय दी है | बड़ी खबर यह है कि इस बार की गर्मी और लू ,लहर ने पिछले पाँच सालो के रिकॉर्ड को तोर दिया है जिससे काफी लोग बीमार भी पर रहे है | ऐसी तप्ति गर्मी से बच कर रहने की ही रे मौसम विभाग ने दी है |