बिहार वालों को हीट वेव और चिलचिलाती धूप से इतने दिनों तक मिलने वाली है राहत, कल से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट पढ़िए
बिहार में आसमान से आग बरस रही है। सुबह से ही तेज धूप और हीट वेव से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक प्रदेशवासियों को हीट वेव और तेज धूप से राहत मिलने वाली है।
PATNA: बिहार में आसमान से आग बरस रही है। सुबह से ही तेज धूप और हीट वेव से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक प्रदेशवासियों को हीट वेव और तेज धूप से राहत मिलने वाली है। 4 मई से अगले 5 दिनों तक तेज हवा और व्रजपात के साथ झमाझम बारिश होने की जबरदस्त संभावना है। 4 मई से 9 मई तक राज्य में बारिश की संभावना को लेकर बिहार मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।
बिहार के उत्तर पूर्व जिले जिलमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में 5 मई को बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार में 6 मई से 9 मई तक बारिश की संभावना जतायी गई है। इस दौरान तामपान भी सामान रहेगा और ठंडी हवा चलेगी। यानि कुछ दिन लोगों को लू से राहत मिलने की उम्मीद है।
बिहार में शनिवार से ही थोड़ी राहत मिलने लगी है। हल्की हवा के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं। भागलपुर में 5 मई 6 से 8 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इसके साथ ही बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दौरान वज्रपात की संभवाना है ऐसे में लोगों को सावधनी बरतने की जरूरत है।
आपको बता दें कि 5 से 6 मई तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बारिश की संभावना है। वहीं 6 से 8 मई तक पूरे बिहार में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से बढ़ते तापमान के कारण बिहार हीट वेव की चपेट में है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया।