पटना में रावण वध की तैयारियां जोरों पर, सीसीटीवी से प्रशासन असामाजिक तत्वों और बाइकर्स गैंग पर रखेगी नजर
हर साल की तरह इस साल भी राजधानी पटना में विजयादशमी को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है। पिछली बार के रावण वध के दौरान हुई घटना से सीख लेते हुए जिला प्रसाशन की ओर से लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।
PATNA: देश के साथ-साथ पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की धूम है। राजधानी पटना में माता दुर्गा के पंडालों की भव्यता देखते ही बन रही है। दूर-दराज से लोग पटना का दशहरा मेला घूमने आ रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चौकस है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी राजधानी पटना में विजयादशमी को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है। पिछली बार के रावण वध के दौरान हुई घटना से सीख लेते हुए जिला प्रसाशन की ओर से लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=7sdpS6vH6xM
आपको बता दें कि इस बार गांधी मैदान के अंदर और बाहर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने का इंतजाम किया गया है। असामाजिक तत्व या बाइकर्स गैंग के द्वारा विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में ग्राउंड की समीक्षा की जा रही है। पूरे ग्राउंड में कैसे बैठने की व्यवस्था है। कौन कहां बैठेंगे, सीट का अरेंजेंट क्या है। सुरक्षा की क्या व्यवस्था है, इन सब चीजों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।
विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर खास नजर- डीएम
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि पिछली बार की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी की गई है। गांधी मैदान के अंदर और शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। PMCH, शहर के सभी सरकारी अस्पतालों समेत प्रमुख निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ जाएगा। कंट्रोल रूम के जरिए बाइकर्स गैंग, असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी।
मौजूद है पूरा प्रशासनिक अमला
गांधी मैदान में नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी वैभव शर्मा, डीएसपी, थानाध्यक्ष, डीसीएलआर, मजिस्ट्रेट समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट