कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद खान के बेटे ने किया सुसाइड, सियासी गलियारे में सनसनी
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है। घटना सचिवालय थाना इलाके के एमएलसी आवास की है।
PATNA: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है। घटना सचिवालय थाना इलाके के एमएलसी आवास की है। पुलिस ने शव जब्त कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे का शव उनके पिता के सरकारी आवास में मिला है। बताया जा रहा है कि आवास के एक कमरे में उनका शव लटकता हुआ मिला है। एक बड़े कांग्रेस नेता के बेटे ने ऐसा क्यों किया? अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। इस घटना से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शकील अहमद खान की छवि एक साफ-सुथरा नेता की रही है। अचानक उनके बेटे के सुसाइड कर लेने के बाद अब पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर अपनी जांच-पड़ताल की है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट