नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट, आम जनता से की ऐसी अपील..
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में जाकर अपना वोट डाला है। मुख्यमंत्री का पैतृक निवास बख्तियारपुर में है। उनका जन्म वहां हुआ था।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज शनिवार को बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान डाले जा रहे हैं। जिसमें जहानाबाद, काराकाट,। पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और नालंदा शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की है। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजामात किए गए हैं, ताकि मतदाताओं की अधिक परेशानी न हो।
ऐसे में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में जाकर अपना वोट डाला है। मुख्यमंत्री का पैतृक निवास बख्तियारपुर में है। उनका जन्म वहां हुआ था। हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव में सीएम ने बख्तियारपुर से अपना वोटर लिस्ट में नाम पटना ट्रांसफर करवा लिया था। जिस वजह से 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीएम आवास के ठीक बगल में स्थित बूथ में वोट डाला था लेकिन इस बार फिर से बख्तियारपुर स्थित बूथ के वोटर लिस्ट में अपना नाम स्थानांतरित करवा लिया है।
2020 विधानसभा चुनाव से पहले हर बार मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में ही वोट डालने जाते थे और अब एक बार फिर से बख्तियारपुर में जाकर वोट डाला है। बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र असल में पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत आता है। जहां से एनडीए की ओर से बीजेपी के टिकट पर रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके सामने कांग्रेस के अंशुल अविजित मैदान में हैं।