कैबिनेट विस्तार और सीट बंटवारें को लेकर जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा, कहा - दो -तीन दिनों में तय हो जाएगा NDA में सीट बंटवारे का फार्मूला...
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आज पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि- एनडीए की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि कौन कहां से किस सीट पर चुनाव लड़ेगा और कितने सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव मैदान में होगी. यह बैठक अभी नहीं हुई है, लेकिन अगले दो- तीन दिन में यह बैठक हो जाएगी. उसके बाद सबकुछ साफ़ हो जाएगा.
PATNA : एनडीए सरकार में अबतक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ और न ही सीट शेयरिंग की बात हुई हैं. इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल नेता ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने यह साफ़ कर दिया है कि बिहार एनडीए से सीट का बंटवारा अब होगा और इसके साथ ही उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी पूरी जानकारी दी है.
बता दें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आज पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि- एनडीए की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि कौन कहां से किस सीट पर चुनाव लड़ेगा और कितने सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव मैदान में होगी. यह बैठक अभी नहीं हुई है, लेकिन अगले दो- तीन दिन में यह बैठक हो जाएगी. उसके बाद सबकुछ साफ़ हो जाएगा.
इसके साथ ही तेजस्वी के तरफ से बिहार में सीट बंटवारे में हो रही देरी पर सवाल उठाते हुए यह कहा जाना कि उनसे पहले हम अपना कैंडिडेट बता देंगे पर जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि - इसमें कौन सी बड़ी बात है. वो राज्य की पार्टी हैं और हमारे साथ ऐसी पार्टी है और राज्य और देश दोनों जगह सरकार चला रही है तो सारी बातों को ध्यान में रखकर सबकुछ तय किया जाता है न, इसलिए वो हमसे पहले बता देंगे तो कोई बड़ी बात नहीं है.
मालूम हो, हम पार्टी के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल पर मांझी ने कहा कि - फिलहाल इस पर कुछ नही नहीं कहना है, मीटिंग हो जाने के बाद ही इसपर कुछ भी कहना उचित होगा, अब एक - दो दीन में मीटिंग हैं तो उसके बाद भी इसपर कुछ कहना ठीक होगा. हमलोग सभी 40 सीटों पर चुनाव जीत रहें इससे अच्छी बात क्या होगी.
वही जीतन राम मांझी ने कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के सवाल पर कहा कि - कोई देरी नहीं हो रहा है. सबकुछ समय से हो रहा है, कहीं कोई समस्या नहीं है. अभी जितने मंत्री हैं सभी लोग काम कर रहे हैं और सब काम हो रहा है. मुख्यमंत्री विदेश जा रहे हैं और वो वापस 12 मार्च तक आएंगे उसके बाद अंदाज है कि 13 या 14 मार्च को कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.