नवादा में ई -रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र का सड़क हादसे में हुआ मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में ई -रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे 10 वर्षीय छात्र का सड़क हादसा में मौत हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र ई -रिक्शा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे छात्र की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई

नवादा में ई -रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र का सड़क हादसे में हुआ मौत, परिवार में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा में ई -रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे 10 वर्षीय छात्र का सड़क हादसा में मौत हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र ई -रिक्शा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे छात्र की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान पचिया ग्राम के छोटू कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर ले गई।

मृत छात्र छोटू कुमार के मामा गोनावां निवासी सुनील दास ने बताया कि उनका 10 वर्षीय भांजा, जो पचिया डीह ग्राम निवासी है। वह पचिया डीह से ई -रिक्शा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए नवादा आ रहा था, तभी ओढ़नपुर गांव के समीप एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उसके सिर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही मौत हो गयी। मौत के सूचना पर मृत छात्र के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सभी परिजन का रो -रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

नवाद से सुनील कुमार की रिपोर्ट