मालगाड़ी की चपेट में आने से बालक की मौत, तिलैया-राजगीर रेलखंड पर हुआ हादसा
नवादा में मालगाड़ी के चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गया। जिसके बाद आसपास का माहौल गमगीन हो गया ।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है,
NAWADA: नवादा में मालगाड़ी के चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गया। जिसके बाद आसपास का माहौल गमगीन हो गया ।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है, वहीं परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना तिलैया-राजगीर रेलखंड पर हुई ,जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को करीब 4 बजे नारदीगंज थानाक्षेत्र के ओड़ो स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर बिक्कू गांव के समीप बिजली पॉल संख्या 34/03 के पास हुई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी।
मृतक बालक की पहचान नारदीगंज थाना के दलेलपुर बेलदारी गांव निवासी स्व. शंकर चौहान के 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई। मृतक बालक मंद बुद्धि का बताया गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बालक का ननिहाल दलेलपुर बेलदारी है और वह अपने ननिहाल में रहता था।
हादसे की खबर पाते ही आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर एसआई कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। लोग कहते हैं कि यह मालगाड़ी राजगीर से तिलैया जंक्शन की ओर जा रही थी, तभी बालक रेलखंड को पार करते समय हादसे के शिकार हो गया। घटना की खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट