सावधान...पटना की सड़कों पर पुलिस की वेश में घूम रहे लुटेरे, दिनदहाड़े बिजनेसमैन को लूटा

राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। और इसी कड़ी में कंकड़बाग थाना के पाटलिपुत्र खेल परिषर के पास फर्जी पुलिस ने बिजनेसमैन रवि शेखर सिंह को रोक और चेकिंग की बात कहते हुए लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित रवि शेखर सिंह पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर मकान संख्या 125 के रहने वाले हैं।

सावधान...पटना की सड़कों पर पुलिस की वेश में घूम रहे लुटेरे, दिनदहाड़े बिजनेसमैन को लूटा

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। और इसी कड़ी में कंकड़बाग थाना के पाटलिपुत्र खेल परिषर के पास फर्जी पुलिस ने बिजनेसमैन रवि शेखर सिंह को रोक और चेकिंग की बात कहते हुए लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित रवि शेखर सिंह पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर मकान संख्या 125 के रहने वाले हैं।

पीड़ित ने बताया कि अस्पताल में अपनी पत्नी को इलाज के लिए दिखाने के लिए आए थे और पाटलिपुत्र खेल परिषद होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान दो बाइक पर चार अज्ञात व्यक्ति पहुंचे और उन्हें रोकते हुए यह बताया कि वे लोग पुलिस है और आगे चेकिंग चल रही है इसलिए अपने सारे गहनों को खोलकर डिकी में रख ले रवि शेखर सिंह ने अपने सोने की चैन ब्रेसलेट हीरे की अंगूठी सोने जड़ित पुखराज एव पन्ना की अंगूठी को खोल दिया और उसे अपने गाड़ी की डिक्की में रखने लगे इस दौरान एक व्यक्ति ने झपट्टा मार कर गहनों को छीन लिया और फिर बाइक पर सवार होकर कंकड़बाग के मेदांता हॉस्पिटल की तरफ फरार हो गए।

घटना के बाद से पीड़ित बिजनेसमैन रवि शेखर सिंह काफी भयभीत है। वहीं घटना के बाद कंकड़बाग थाना पहुंचे और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला लेकिन किसी के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है और पुलिस आगे की अनुसंधान में जुट चुकी है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट