बिहार के इस जिले में NIA का छापा, चिकेन विक्रेता को घर से उठाकर ले गई टीम

बिहार के सीतामढ़ी में एनआईए ने आज सुबह-सुबह रेड मारी है। पांच से छह घंटे तक चली छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने एक चिकेन विक्रेता को उसके घर से उठाकर पुलिस थाने ले आई है।

बिहार के इस जिले में NIA का छापा, चिकेन विक्रेता को घर से उठाकर ले गई टीम

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी में एनआईए ने आज सुबह-सुबह रेड मारी है। पांच से छह घंटे तक चली छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने एक चिकेन विक्रेता को उसके घर से उठाकर पुलिस थाने ले आई है।

सीतामढ़ी में चिकन विक्रेता के घर एनआईए की छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चार बजे टीम ने छापेमारी की. इस मामले में जब पुपरी डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही है.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण और पुपरी डीएसपी बाजपट्टी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गए. इधर पूरा बाजपट्टी थाना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं हिरासत में लिए गए व्यक्ति से घंटों से पूछताछ हो रही है.