पटना के धनरुआ में बीच सड़क धूं-धूंकर जली ट्रक, ड्राइवर-खलासी मौके से फरार

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के धनरुआ से सामने आ रही है, जहां पभेड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित हो चुके एक ट्रक ने पहले तो डिवाइडर में ठोकर मारी, उसके बाद ट्रक में आग लग गई।

पटना के धनरुआ में बीच सड़क धूं-धूंकर जली ट्रक, ड्राइवर-खलासी मौके से फरार

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के धनरुआ से सामने आ रही है, जहां पभेड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित हो चुके एक ट्रक ने पहले तो डिवाइडर में ठोकर मारी, उसके बाद ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि पूरी की पूरी ट्रक जलकर खाक हो गई। घटना के बाद पटना-गया स्टेट हाई-वे पर अफराततफरी मच गयी. अच्छी बात ये रही कि ट्रक ड्राइवर और खलासी समय रहते ट्रक से निकलने में कामयाब रहे।

आग लगने की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इधर-उधर से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तबतक ट्रक जलकर राख हो चुका

माना जा रहा है कि इस केस में भी गर्म इंजन के कारण ही आग लगी होगी। दरअसल डिवाइडर से जैसे ही ट्रक टकराया होगा, गर्म इंजन ने आग पकड़ ली होगी। धनरुआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि "आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है."

डिवाइडर से ट्रक के टकराने और उसमें आग लगने के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची ड्राइवर और खलासी मौके से गायब हो गये. वहीं पुलिस ने सड़क पर पड़े ट्रक के मलबे को हटा दिया है।