बेतिया में DEO के आवास पर विजिलेंस का छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विजिलेंस की टीम ने सुबह-सुबह डीईओ के आवास पर छापा मारा है। जहां टीम को इस अमाउंट में कैश मिला है कि टीम को नोट गिनने की मशीन मंगाने की जरुरत पड़ गई

बेतिया में DEO के आवास पर विजिलेंस का छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

BETTIAH: बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विजिलेंस की टीम ने सुबह-सुबह डीईओ के आवास पर छापा मारा है। जहां टीम को इस अमाउंट में कैश मिला है कि टीम को नोट गिनने की मशीन मंगाने की जरुरत पड़ गई। वहीं आवास इतने भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद डीईओ रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग 3 सालों से इस जिले में पदस्थापित हैं। उनके मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार के घर में छापेमारी चल रही है। उनके आवास के अंदर कई घंटे से विजिलेंस की टीम मौजूद है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि अभी तक भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। यहां तक कि नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है। फिलहाल अंदर पुलिस बल तैनात है। इस मामले में अभी कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। पटना की विजिलेंस टीम गुरुवार की सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। सूत्रों की मानें तो उनके और भी कई ठिकानों पर पुलिस और विजिलेंस की टीम रेड कर रही है।

बता दें कि इन दिनों शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ। एस सिद्धार्थ एक्शन मोड में है। स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी में वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद जिलों के डीईओ पर एक्शन लिया जा रहा है। वहीं किशनगंज जिला के चार अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने हाल में ही निलंबित किया था। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया गया था।