बिहार में रंगदारी नहीं देने पर राशन डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, गोलबंद होने पर दुकान में लगाई आग, पुलिस..?

बिहार में बदमाशों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा, प्रत्येक दिन अपराधी प्रदेश की पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर के गुदड़ी बाजार से सामने आया है, जहां बदमाशों के आतंक से व्यापारी दहशत में आ गए हैं..

बिहार में रंगदारी नहीं देने पर राशन डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, गोलबंद होने पर दुकान में लगाई आग, पुलिस..?

BHAGALPUR: बिहार में बदमाशों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा, प्रत्येक दिन अपराधी प्रदेश की पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर के गुदड़ी बाजार से सामने आया है, जहां बदमाशों के आतंक से व्यापारी दहशत में आ गए हैं। बदमाशों ने यहां रंगदारी नहीं देने पर एक राशन डीलर को गोली मार दी है। इतना ही नहीं अपराधियों के खिलाफ सभी व्यापारी गोलबंद हुए तो रात में एक शृंगार दुकान को आग के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक नाथनगर के गुदड़ी बाजार में शुक्रवार को ठेकेदार और राशन डीलर मोहम्मद सोराब को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। आरोप है कि मोहम्मद चांद नाम के एक बदमाश ने पहले इलाके के कई दुकानदारों से रंगदारी मांगी थी। इससे व्यापारी परेशान थे।

आरोपी ने राशन डीलर मोहम्मद सोराब से भी रंगदारी ही मांगी थी। नहीं देने पर उनपर फायरिंग कर दी। शुक्रवार दोपहर में गोलीबारी की घटना होने के बाद क्षेत्र के दुकानदार गोलबंद होकर शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी मोहम्मद चांद और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद शुक्रवार रात में बाजार में स्थित एक शृंगार दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा माल जलकर राख हो गया। दुकानदारों का कहना है कि वे सालों से दुकान चलाते आए हैं। कभी ऐसी घटना नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी चांद मियां और उसके साथियों ने ही दुकान में आग लगाई।