मोकामा के FCI कर्मी को अपराधियों ने पटना में ठोका, कहां है पटना पुलिस..?

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां FCI कर्मी की हत्या से सनसनी फैल गई। पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में अपराधियों ने मोकामा के FCI कर्मी की गोली मारकर हत्या कर डाली है।

मोकामा के FCI कर्मी को अपराधियों ने पटना में ठोका, कहां है पटना पुलिस..?

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां FCI कर्मी की हत्या से सनसनी फैल गई। पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनांवा बधार में अपराधियों ने मोकामा के FCI कर्मी की गोली मारकर हत्या कर डाली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मृतक शाहपुर के दाउदपुर बगीचा निवासी बुधन राय के 47 वर्ष रामदेव राय हैं। रामदेव राय के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा में एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी थे। रामदेव राय को क्यों गोली मारी गई और किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है? अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।