नवादा में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप

नवादा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है

नवादा में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप

NAWADA: नवादा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. परिवारजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

यह घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का बताया गया है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहित की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुत्री की ससुराल से अचानक मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान शाहपुर निवासी विपिन यादव की पत्नी खुशी कुमारी के रूप में किया गया है.

मृतक की मां ने बताया कि दो साल पूर्व मेरी बेटी गांव के ही एक लड़का गौरी यादव के पुत्र विपिन यादव के साथ भाग कर प्रेम विवाह की थी. जिसके बाद हमने मुकदमा दायर किया ,तो लड़का गिरफ्तार होकर जेल गया . जब जेल से बेल होकर आया ,तो मायके से रुपये लाने का डिमांड करने लगा . दो साल बीतने के बाद लड़का मेरी बेटी पर मायके से बार- बार 20-30 लाख  रुपये लाने का डिमांड कर रहा था. नहीं मांगने पर मेरी बेटी को जान मारने की धमकी भी दे रहा था और मारपीट व प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

मृतका की मां सुनीता देवी ने कहा डिमांड पूरा नहीं होने पर अंत में मेरी  बेटी खुशी कुमारी को लक्ष्मीनिया देवी, रूबी देवी एवं रोहित कुमार ने जबरदस्ती जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है.

अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मामले के अनुसंधान के बाद पता चलेगा. मृतका के मायके वालों द्वारा जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगाया जा रहा है. अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट