ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर आज दहला पटना का ये इलाका, इस बार पार्षद के भाई पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
बिहार की राजधानी पटना इन दिनों लगातार हर दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से कोई ना कोई इलाका दहल उठता है। ताजा मामला पिरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी जामुनी गली का है।
PATNA: बिहार की राजधानी पटना इन दिनों लगातार हर दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से कोई ना कोई इलाका दहल उठता है। ताजा मामला पिरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी जामुनी गली का है। जहां पार्षद के भाई पर अपराधियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। अनिल यादव पर यह हमला तब हुआ जब वो एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। बाइक सवार अपराधियों ने आधा दर्जन गोलियां बरसाई है। पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने आधा दर्जन गोलियां बरसाई है। पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अनिल यादव पर फायरिंग क्यों की गयी इसको लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है।
एक दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में एक प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अरुण को अपराधियों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में कई गोलियां मारी थी। अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद की वजह से ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट