लोको पायलट के वीडियो वायरल के बाद प्रबंधक तरुण कुमार ने दानापुर का किया औचक निरीक्षण, ड्रेस में नहीं दिखे कर्मचारी को लगाई फटकार, ये दिशा-निर्देश भी..

समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट का वीडियो वायरल के बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण कुमार ने दानापुर का औचक निरीक्षण किया।

लोको पायलट के वीडियो वायरल के बाद प्रबंधक तरुण कुमार ने दानापुर का किया औचक निरीक्षण, ड्रेस में नहीं दिखे कर्मचारी को लगाई फटकार, ये दिशा-निर्देश भी..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR: समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट का वीडियो वायरल के बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण कुमार ने दानापुर का औचक निरीक्षण किया। दानापुर रेल मंडल में रेल महाप्रबंधक ने दानापुर लॉन्ड्री, क्रु लॉबी एवं रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने लॉन्ड्री में पहुंचकर ट्रेनों में जाने वाले चादर कंबल का जांच पड़ताल की। यात्री को सुविधा के लिए ट्रेनों में दिए जाने वाले बेट्रोल और साफ सफाई सही तरीके से किया जा रहा है कि नहीं वही क्रो लॉबी में पहुंचकर उन्होंने लोको पायलट से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं को समझा एवं रनिंग रूम में जाकर किचन भोजन कच्छ लोको पायलट रिस्टरूम का निरीक्षण किया।

वहीं उन्होंने रनिंग रूम में एक कर्मचारी को ड्रेस में नहीं पाए जाने के क्रम में उन्हें डांट फटकार भी लगाए। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया रनिंग रूम में जितने भी बैनर लगे हैं उन्हें इंग्लिश हटाकर हिंदी में करें, साथ ही साथ भोजनालय पहुंचकर साफ सफाई नहीं देखने के कारण अधिकारी को भी डांट डपटकर निर्देश दिया कि जल्द से जल्द यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था करें और लोको पायलट से लेकर रनिंग रूम तक जल्द से जल्द काम शुरू कर साफ सफाई करवा और उन्हें अच्छा सुविधा उपलब्ध कराएं।

रेल मंडल प्रबंधक तरुण कुमार ने कहा कि दानापुर का रुलोबी का निरीक्षण किया क्रू लॉबी की जो फैसिलिटी है वह वाली रेवेन्यू करना है। जो क्रू लॉबी मेंबर को जो फैसिलिटी दी जा रही है वह मिल रही है कि नहीं इसे लेकर निरीक्षण किया गया। लोको पायलट का वीडियो वायरल लेकर उन्होंने कहा है कि इस तरह की तकनीकी घटना होती है जो लोको पायलट ने सूझबूझ कर ठीक किया जाएगा। इसे लेकर जो नदी पर पुल बनी है उसके डिजाइन ठीक किया जाएगा वही पुल के बगल में पाथवे पुल बनाकर नया डिजाइन दिया जाएगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट