बिहार में उत्कृष्ट और साहसी कार्य करने के लिए 25 पुलिसकर्मियों को 26जनवरी को किया जाएगा सम्मानित

शुक्रवार को बिहार समेत पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर तिरंगे झंडे से बाजार सज चुका है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने बिहार के 25 अलग-अलग श्रेणी के उनके उत्कृष्ट और साहसी कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की घोषणा की गई है

बिहार में उत्कृष्ट और साहसी कार्य करने के लिए 25 पुलिसकर्मियों को 26जनवरी को किया जाएगा सम्मानित
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: शुक्रवार को बिहार समेत पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर तिरंगे झंडे से बाजार सज चुका है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने बिहार के 25 अलग-अलग श्रेणी के उनके उत्कृष्ट और साहसी कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को अवार्ड देने की घोषणा की गई है। ज्योति कुमार सिंह एएसआई, शंभू महतो कांस्टेबल, धर्मेंद्र कुमार झा एडिशनल एसपी, धर्मेंद्र पासवान सब इंस्पेक्टर, वीर बहादुर रोका, जूनियर कमांडो और स्वर्गीय विश्व उड़ाव हवलदार जिन्हें मरणोपरांत गैलंट्री अवॉर्ड दिया गया है। इन सभी बिहार पुलिस में है, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलंट्री अवॉर्ड की घोषणा की गई है।

वहीं 17 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर मेडिटोरियस सर्विस से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। जिसमें स्पीक कन्नन इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, अशोक कुमार चौधरी अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस, अभय कुमार लाल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस, राजेश कुमार स्टाफ ऑफिसर स सीएम सिक्योरिटी बिहार, रमाकांत प्रसाद असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, दिलीप कुमार दास हवलदार, असित कुमार पात्रा हवलदार, सोमनाथ उड़ाव हवालदार, विनोद कुमार सिपाही, संतोष कुमार पाल हवलदार, परवेज आलम एएसआई, प्रेम चंद पासवान एएसआई, रोहित कुमार चौपाल कांस्टेबल, रविंद्र कुमार पासवान कांस्टेबल, अशोक राम कांस्टेबल, मधु कुमारी कांस्टेबल, अशोक कुमार सिंह चालक हवलदार, इन सभी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल देने की घोषणा की गई है।

वहीं दो आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। आईपीएस आर मलाड विजी बिहार में अभी एडीजी के पद पर तैनात है। सुनीता कुमारी जो इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है इन दोनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की गई है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट