गया में कोरोना की तरह होगा डेंगू पर वार, सड़कों पर उतरे मेयर, आधुनिक मशीनों से हुई फॉगिंग अभियान की शुरुआत

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती के रूप में है। किंतु डेंगू को लेकर अब नगर निगम ने भी कमर कस लिया है और इसे भगाने के लिए अब एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

गया में कोरोना की तरह होगा डेंगू पर वार, सड़कों पर उतरे मेयर, आधुनिक मशीनों से हुई फॉगिंग अभियान की शुरुआत

GAYA: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती के रूप में है। किंतु डेंगू को लेकर अब नगर निगम ने भी कमर कस लिया है और इसे भगाने के लिए अब एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

अब डेंगू के खिलाफ कोरोना की तरह वार होगा। सोमवार से डेंगू के खिलाफ कोरोना के अभियान की तरह ही पहल शुरू की गई है। गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस तरह का अभियान शुरू किया गया है। उस दौरान मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खुद सड़कों पर उतरें और शुरुआत शहर के हृदय स्थली टावर चौक से दर्जनों से अधिक आधुनिक मशीन व सफाई योद्धा के साथ विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया। इस क्रम उन्होंने जीबी रोड, केपी रोड, पुरानी गोदाम सहित विभिन्न मार्गों पर फॉगिंग नालियों में लार्वा केमिकल सहित अन्य केमिकल का छिड़काव कराया गया।

इस संबंध में मेयर ने कहा कि पहले हमलोगों ने कोरोना के खिलाफ इस तरह का बड़ा अभियान चलाया था। लगातार कई दिनों तक कोरोना के खिलाफ छिड़काव किया गया था। वहीं, अब डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत की गई है। ऐसे वार्डों में पूर्व से फॉगिंग हो रहे हैं, लेकिन यह एक बड़ा अभियान में तब्दील कर डेंगू पर रोकथाम में जुटे हुए हैं। क्योंकि अब गया में भी मौत हो रही है और उसे लेकर कई कदम उठाए हैं और इसकी शुरुआत कर दी गई है। अब यह बड़ा अभियान लगातार चलता रहेगा।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम लोगों के द्वारा निगम के तमाम जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों व सफाईकर्मियों के साथ मिलकर डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। दो-तीन कैजुअल्टी जो है, मेडिकल में हो गई है, तो हमलोगों ने भविष्य में किसी व्यक्ति की मौत डेंगू से ना हो इसे लेकर यह व्यापक अभियान शुरू किया है। डेंगू एक आपात समस्या बनती जा रही है। इसे लेकर सोमवार से हमलोगों ने पूरे शहर में डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके लिए आधुनिक तकनीक की मशीन, वाटर फॉगिंग की मशीन, नाली में लार्वा करने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम डेंगू से निपटने को कई कदम उठाए जा रहे हैं। अभियान के अलावा मंगलवार को निगम कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। मेयर व पार्षद पदाधिकारी तक ब्लड डोनेशन करेंगे और मरीज को डेंगू बीमारी में प्लेटनेट बनाने में सहयोग मिलेगी। अब हम आशा करते हैं कि प्लेटलेट की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो सकेगी। मौके पर पार्षद रणधीर कुमार गौतमभगत सिंह, उप नगर आयुक्त, सफाई प्रभारी शैलेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट