बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने यहां से उठाया

बिहार सरकार के श्रम-संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाला अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली थाना मैक लिखित शिकायत दर्ज के बाद मामले की पड़ताल में जुटी

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने यहां से उठाया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार सरकार के श्रम-संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाला अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली थाना मैक लिखित शिकायत दर्ज के बाद मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन का पीछा करते हुए यूपी से घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर पटना ले आई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है। लगभग तीन महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय यादव ने ही फोन पर अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर 30 लाख की रंगदारी की मांग की, वहीं रंगदारी नहीं देने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को 24 घंटे में अंजाम भुक्तने का मैसेज किया था। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट