लगी अब तक की सबसे बड़ी आग कनाडा के जंगलों में: लगभग 33 हजार स्क्वायर किमी में आई फैली,1.20 लाख लोगों ने अपने घरों को छोड़ा
अब तक की सबसे ज्यादा भयानक आग कनाडा के जंगलों में लगी है। यहां के करीब सभी 10 प्रान्तों और शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है।
अब तक की सबसे बड़ी आग कनाडा के जंगलों में: लगभग 33 हजार स्क्वायर किमी में आई फैली,1.20 लाख लोगों ने अपने घरों को छोड़ा
NBC24 DESK - अब तक की सबसे ज्यादा भयानक आग कनाडा के जंगलों में लगी है। यहां के करीब सभी 10 प्रान्तों और शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अगस्त तक स्थिति और भी खराब होने की आशंका लग रही है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र बुरी तरह जल चुका है। वहीं ये पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा मामला बताया जा रहा है। इस मामले की वजह से कुल 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ रहा है। साथ ही कनाडा में अभी फिलहाल 413 जंगलों में आग लग गई है, जिसमें से कुल 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बेहद बाहर जा चुकी है। वहीं इस आग का धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स तक में फैलने लगा है। न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट भी जारी करवाया गया है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सहित और भी ऐसे कई देशों के हजार से भी ज्यादा फायरफाइटर्स मदद करने के लिए कनाडा में अभी मौजूद हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि लोगों के लिए स्थिति अभी बहुत ज्यादा डरावनी है। वहीं कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना भी पड़ रहा है। हम हालात को काबू में करने की पूरी कोशिश करने में लगे हैं। साथ ही PM ट्रूडो ने सभी देशों को वहाँ मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद भी कहा है।