नवरात्री की रात भीषण ट्रेन हादसा, बिहार आ रही बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर, डिब्बों में लगी आग..

बिहार समेत पूरे देश में नवरात्री की मची धूम के बीच बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तमिलनाडु से बिहार आ रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई,

नवरात्री की रात भीषण ट्रेन हादसा, बिहार आ रही बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से भीषण टक्कर, डिब्बों में लगी आग..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

TAMILNADU: बिहार समेत पूरे देश में नवरात्री की मची धूम के बीच बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तमिलनाडु से बिहार आ रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कुछ डिब्बों में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ यात्री घायल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। दुर्घटनास्थल के लिए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं।

रेल हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए दक्षिणी रेलवे ने बताया, "मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के छह डिब्बे रात करीब 20.30 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।"

ससे संबंधित जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गए है -

समस्तीपुर - 06274-232131, 8102918840

दरभंगा - 06272-234131, 8210335395

दानापुर -  9031069105, 9031021352

पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. - 7525039558, 8081212134

बरौनी - 8252912043

चेन्नई कंट्रोल - 044-25330952, 044-25330953