नवादा में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे-बुजुर्ग समेत दर्जनों को काटकर पहुंचाया अस्पताल

नवादा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। शहर में प्रतिदिन आवारा कुत्ते लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं, जिसमें कुत्ता काटने का सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हो रहे हैं। मंगलवार की शाम को शहर के सब्जी मंडी में तीन लोगों को आवारा कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवादा में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे-बुजुर्ग समेत दर्जनों को काटकर पहुंचाया अस्पताल

NAWADA: नवादा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। शहर में प्रतिदिन आवारा कुत्ते लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं, जिसमें कुत्ता काटने का सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हो रहे हैं। मंगलवार की शाम को शहर के सब्जी मंडी में तीन लोगों को आवारा कुत्ते ने काट कर जख्मी किया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अकौना बाजार निवासी प्रमोद कुमार, भगत सिंह चौक निवासी आशीष कुमार एवं गोनावां रविशंकर कुमार शामिल है।

बता दें कि इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है, अबतक आवारा कुत्तों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर चुका है। शहर में सबसे ज्यादा बच्चे और स्कूली छात्र शिकार हुए हैं, जो विभिन्न निजी क्लीनिक और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।

आपको बता दें कि जिले में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है, आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं आवारा कुत्ते का इतना आतंक है कि रात में अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देता है साथ हीं बच्चे और स्कूली छात्रों पर काटने के लिए दौड़ रहा है।जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जा रहे है। बता दें कि नवादा के सदर अस्पताल में हर दिन लोगों को कुत्ते के काटने के मामले आ रहे हैं। आए दिन कुत्ते के काटने के मामले अस्पताल पहुंचते हैं और लोग दवा लेकर चले जाते हैं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट