फ्लोर टेस्ट से पहले पार्टी के विधायकों के साथ गाना गाते हुए नज़र आये तेजस्वी यादव, 'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं' ...

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही खेला की बात कहने वाले तेजस्वी यादव के विधायकों को उनके पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर नजरबंद किया गया है. तेजस्वी के आवास पर विधायकों के रहने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राजद और लेफ्ट के विधायकों के साथ गिटार पर गाना गाते हुए दिख रहे हैं.

फ्लोर टेस्ट से पहले पार्टी के विधायकों के साथ गाना गाते हुए नज़र आये तेजस्वी यादव, 'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं' ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: कल नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना हैं. इससे पहले बिहार की सियासत में कोई भी बड़ा खेल हो सकता है. सत्ताधारी दल हों या विपक्षी पार्टियां सभी को अपने विधायकों के टूटने की भय हैं. इसी वजह से सभी दलों ने अपने अपने विधायकों को एक जगह शिफ्ट कर दिया है. कांग्रेस के विधायक हैदराबाद में हैं जबकि भाजपा के सभी विधायक बोधगया प्रवास पर हैं. इस कड़ी में जदयू ने अपने विधायकों को एकजुट कर रखा है तो वहीं राजद ने अपने विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद कर दिया है.

बता दें की बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही खेला की बात कहने वाले तेजस्वी यादव के विधायकों को उनके पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर नजरबंद किया गया है. तेजस्वी के आवास पर विधायकों के रहने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राजद और लेफ्ट के विधायकों के साथ गिटार पर गाना गाते हुए दिख रहे हैं. शनिवार को विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी के आवास में रोक दिया गया था.

वही, फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव अपने आवास पर पार्टी के विधायक के साथ बैठ कर 'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं' गाना गाते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ उनके विधायक भी गाना गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं. सांसद महबूब अली कैसर के बेटे विधायक यूसुफ सलाउद्दीन तेजस्वी के बगल में बैठ कर गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. ठंड से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा हैं.