जदयू मंत्री विजय चौधरी के आवास पर भोज और विधानमंडल दल की बैठक, CM नीतीश भी होंगे शामिल...
मंत्री विजय चौधरी के आवास पर ये बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले मंत्री विजय चौधरी द्वारा भोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में जदयू के मंत्री एवं विधायक और विधान पार्षदों के साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो रहे हैं. बीते कल यानी शनिवार को भी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा जदयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है,
PATNA:- बिहार राजनीती के लिए कल का दिन बेहद अहम् होने वाला हैं. क्योकि कल यानी 12 फ़रवरी को नीतीश कुमार अपने नयी सरकार को लेकर विस्वास मत साबित करने वाले हैं. वही, नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले पक्ष विपक्ष की सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को समेटने में लगी है. इस कड़ी में सत्ताधारी जदयू के विधानमंडल दल की बैठक आज शाम भोज के साथ हो रही है.
बता दें, मंत्री विजय चौधरी के आवास पर ये बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले मंत्री विजय चौधरी द्वारा भोज का आयोजन किया जा रहा है. इस भोज में जदयू के मंत्री एवं विधायक और विधान पार्षदों के साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो रहे हैं. बीते कल यानी शनिवार को भी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा जदयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है,पर इस भोज में कई विधायक शामिल नहीं हो पाये थे. इन विधायकों की गैर-मौजूदगी को लेकर जदयू नेताओं को सफाई देनी पड़ी थी
इस कड़ी में आज जदयू के सभी विधायक आज विजय चौधरी के आवास पर आयोजित भोज और विधानमंडल की बैठक मे शामिल होतें हैं या आज भी कुछ विधायक गैरहाजिर होतें हैं.अगर आज एक भी विधायक गैरहाजिर होतें हैं तो यहां बड़े खेला के कयास लगाए जा सकते हैं.