तेजस्वी यादव बोले- भगवान राम को मंदिर की जरुरत होती तो खुद बना लेते, उनको नरेंद्र मोदी की जरुरत नहीं

लालू यादव के छोटे सुपुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि भगवान राम मंदिर की कोई जरुरत नहीं है, अगर जरुरत होती तो वो हर जगह पर अपना मंदिर बनवा लेते, उनको नरेंद्र मोदी की जरुरत नहीं है।

तेजस्वी यादव बोले- भगवान राम को मंदिर की जरुरत होती तो खुद बना लेते, उनको नरेंद्र मोदी की जरुरत नहीं
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MADHUBANI: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। उस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारे का तवा गरम ही बल्कि कहिए तो राजनीतिक गलियारों में ज्वालामुखी फूट रहा है। जिसका ताजा उदाहरण तेजस्वी यादव ने अपने बड़बोलेपन से दिया है। लालू यादव के छोटे सुपुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि भगवान राम मंदिर की कोई जरुरत नहीं है, अगर जरुरत होती तो वो हर जगह पर अपना मंदिर बनवा लेते, उनको नरेंद्र मोदी की जरुरत नहीं है।

दरअसल, तेजस्वी यादव बुधवार को पूर्व सांसद प्रोफेसर रामदेव भंडारी की प्रतिमा का अनावरण करने मधुबनी गए थे, जहां उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर पर मोदी जी उपकार की भाषा में बात कर रहे हैं। वह इस प्रकार से बात कर रहे हैं कि राम भगवान को घर दे दिया, उनके लिए महल बनवाकर उपकार कर दिया। अब आप बताइए कि राम जी को मोदी जी की जरूरत है क्या। भगवान चाहते तो स्वयं जगह-जगह अपना महल बनवा लेते। यह सब बीजेपी की बेकार की बातें हैं। श्रद्धा और भक्ति मन में होनी चाहिए। नियत साफ होनी चाहिए ना कि कोई दिखावा करना चाहिए।

केंद्र सरकार पर बरसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। राजनीतिक विरोधियों पर कभी ईडी तो कभी सीबीआई से करवाई करवाई जा रही है। लेकिन हमारी लड़ाई नरेंद्र मोदी या अमित शाह से नहीं है। हमारी दुश्मनी बेरोजगारी, महंगाई, फरेबी, झूठ और भ्रष्टाचार से है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम तेजी से हो रहा है।