PM मोदी के नामांकन में कल जाएंगे नीतीश कुमार, पटना के बाद बनारस में दिखेंगे साथ-साथ
कल मंगलवार 14 मई को पीएम मोदी बनारस में नामांकन करने जा रहे हैं। जिसमें देश के कई राज्यों के सीएम समेत केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पीएम मोदी के नामांकन में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज यानि सोमवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सीवान में जनसभाओं को संबोधित किया। जिसके बाद पीएम बनारस के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी की आज शाम बनारस में रोड शो है। वहीं कल मंगलवार 14 मई को पीएम मोदी बनारस में नामांकन करने जा रहे हैं। जिसमें देश के कई राज्यों के सीएम समेत केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पीएम मोदी के नामांकन में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मई को सुबह 9:00 बजे के करीब बनारस के लिए पटना से रवाना होंगे। नॉमिनेशन में शामिल लेने के पश्चात दोपहर बाद बनारस से वापस लौट आएंगे। मतलब साफ है कि नामांकन में शामिल होकर सीएम नीतीश एक साथ कई संदेश देंगे। जहां यूपी के अपने वोटबैंक को बीजेपी के झोली में डालेंगे, वहीं पीएम मोदी के हाथ को भी मजबूत करेंगे।
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित बीजेपी के रोड शो में भी पीएम मोदी के साथ शामिल हुए थे। अब बनारस में नॉमिनेशन कार्यक्रम में भी शामिल होने जा रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो एक तरह से एनडीए गठबंधन की एकजुटता का मैसेज भी देंगे। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने उत्तर प्रदेश गए थे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में बनारस गए थे।