लालू की बेटी का दावा .... बीमार पिता को झूठे केस में फंसाया जा रहा

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि उनके पिता और राजद सुप्रीमो को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव के खिलाफ हाल में रेलवे से जुड़े एक भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिली है. लालू यादव को किडनी देने वाली रोहिणी ने संभवतः उसी और संकेत करते हुए कहा है कि उनके पिता को फंसाया जा रहा है.

लालू की बेटी का दावा .... बीमार पिता को झूठे केस में फंसाया जा रहा

NBC24 DESK -  लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि उनके पिता और राजद सुप्रीमो को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लालू यादव के खिलाफ हाल में रेलवे से जुड़े एक भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिली है. लालू यादव को किडनी देने वाली रोहिणी ने संभवतः उसी और संकेत करते हुए कहा है कि उनके पिता को फंसाया जा रहा है. 

रोहिणी ने रविवार को एक ट्विट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘लालू जी का क्या कसूर था. यही न गरीबों के हक की लड़ाई लड़ना वर्षों से जो दबे, कुचले, वंचित थे उनको सम्मान से जीने की प्रेरणा देना, अपना हक और अधिकार की आवाज बुलंद करना बस यहीं तो किए थे लालू जी ने.. मगर मनुवादियों को गरीब, वंचित, शोषित, समाज को अधिकार देना नागवार गुजरा फिर लालू जी को झूठे केस मुकदमे में फंसाने का सिलसिला शुरू हो गया और जो घोटाले के जनक थे वो बरी हो गएं और जिन्होंने घोटाले को उजागर किया वहीं मुजरिम हो गएं’.

लालू यादव के रेल मंत्री रहते IRCTC में फर्जीवाड़े का आरोप लगा था इस मामले की जांच वर्ष 2018 में शुरू हुई. हालांकि तीन साल चली जांच के बाद 2021 में इस मामले को बंद कर दिया गया. वहीं पिछले महीने ही इस मामले की जांच एक बार फिर से शुरू हुई. अब सीबीआई फिर से इस मामले से जुडी परतों को खोलने के लिए तैयार है.