नवादा में शिक्षक बहाली की परीक्षा आज, शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी
नवादा में शिक्षक बहाली की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सुबह से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों की सुरक्षा और कदाचारमुक्त परीक्षा दिलाने की व्यापक व्यवस्था किया गया है। परीक्षा केंद्रों के परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया और पुलिस की तैनाती की गयी है।
NAWADA: नवादा में शिक्षक बहाली की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सुबह से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों की सुरक्षा और कदाचारमुक्त परीक्षा दिलाने की व्यापक व्यवस्था किया गया है। परीक्षा केंद्रों के परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया और पुलिस की तैनाती की गयी है।
परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव: आपको बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन समय यानी 08 दिसंबर को होने वाले एग्जाम के टाइम-टेबल में बदलाव किया है. बीपीएससी ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को देखते हुए यह फैसला लिया है. ताकि बारिश और मौसम की खराबी के कारण अभ्यार्थियों को कोई परेशानी न हो.
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने आदि को देखते हुए शुक्रवार (8 दिसंबर) को शिक्षक अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी. सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पुरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं. जहां जांच के बाद बारी - बारी से सभी को परीक्षाकेंद्र के अंदर बुलाया जाएगा।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट