औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक, ऑटो और ठेले को रौंदा, एक की मौत पांच की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर बरपाया है, जिले मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहट मोड़ के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले ऑटो उसके बाद बाइक और ठेले को रौंद डाला है। जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हैं...

औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक, ऑटो और ठेले को रौंदा, एक की मौत पांच की हालत गंभीर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर बरपाया है, जिले मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहट मोड़ के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले ऑटो उसके बाद बाइक और ठेले को रौंद डाला है। जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले के डेहरी निवासी के रूप में की गई है। वहीं महिला के पति बिट्टू कुमार, डेढ़ वर्षीय पुत्र हर्षित कुशवाहा, मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव निवासी रुक्मिणी देवी, बरछीबिर गांव निवासी शिवकुमार रिकियासन और उसका पुत्र मिथलेश रिकियासन घायल हो गए हैं।

सदर अस्पताल में घायल बिट्टू कुमार ने बताया कि वह "अपनी पत्नी अमृता देवी और पुत्र हर्षित कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर, मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. जैसे ही मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहट मोड़ के पास पहुंचा उसी दौरान औरंगाबाद से गया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले ठेले में टक्कर मारी, इसके बाद एक ऑटो और फिर बाइक को रौंदते हुए फरार हो गई है."

घटना के संबंध में मदनपुर थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि "मामले की जांच की जा रही है. कोई भी दोषी हो छोड़ा नहीं जाएगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।