बिहार में रंगदार दारोगा विनय कुमार की शर्मनाक करतूत, पहले 10 स्पंज और 5 गिलास लस्सी ठूंसा, पैसा मांगने पर दुकानदार पर बरसाई लाठियां...

बिहार में एक रंगदार दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां पहले तो दारोगा जी पूरी टीम के साथ मिठाई दुकान पर जाते हैं और सब मिलकर दबाके स्पंज रसगुल्ला खाते हैं...

बिहार में रंगदार दारोगा विनय कुमार की शर्मनाक करतूत, पहले 10 स्पंज और 5 गिलास लस्सी ठूंसा, पैसा मांगने पर दुकानदार पर बरसाई लाठियां...

MUNGER: बिहार में एक रंगदार दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां पहले तो दारोगा जी पूरी टीम के साथ मिठाई दुकान पर जाते हैं और सब मिलकर दबाके स्पंज रसगुल्ला खाते हैं...इतना ही नहीं 5 ग्लास लस्सी भी पीते हैं। इतना सब ढकेलने के बाद दारोगा जी अपनी पूरी टीम के साथ बिना पैसे दिए दुकान से निकलने लगते हैं, तभी मिठाई दुकानदार ने पैसे की डिमांड कर दी...फिर क्या था...दारोगा जी को याद आ गया अरे..मैं तो पुलिस वाला हूं...वो भी दारोगा और मेरे से पैसे कैसे कोई मांग सकता है..रंगदार दारोगा जी पारा हाई होता है लगते हैं लाठी बरसाने मिठाई दुकानदार पर...दारोगी जी इतना जोर से दुकानदार पर लाठी भांजते हैं कि मिठाई दुकानदार का मोबाइल भी फूट जाता है। घटना को अंजाम दिया है सफियासराय थाना के दारोगा विनय कुमार ने...

वहीं रंगदार दारोगा के पिटाई से जख्मी हुए मिठाई दुकानदार अंबिका यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घायल मिठाई दुकानदार एसपी आवास पहुंच कर दारोगा के दबंगई के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने मामले की जांच करने का निर्देश एएसपी हेड क्वार्टर को दिया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुरूप दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात एसपी ने कही।

जानकारी के अनुसार सफियासराय थानान्तर्गत सिंहिया स्थित अंबिका यादव की मिठाई दुकान पर रविवार की सुबह सफियासराय थाना के दारोगा विनय कुमार तीन अन्य पुलिस कर्मी तथा ड्राइवर के साथ पहुंचे। सबों ने 10 पीस स्पंज रसगुल्ला खाया और पांच गिलास लस्सी पीकर जाने लगे। इस बीच दुकानदार ने मिठाई और लस्सी का 240 रुपया मांगा। तभी दारोगा साहब रंग में आ गए और दबंगई दिखाते हुए कहा हम पुलिस वालों से पैसा लेगा। इस पर मिठाई दुकानदार अड़ गया।

बस फिर क्या था दारोगा ने डंडा से अंबिका यादव की जमकर पिटाई कर दी। लाठी के प्रहार से अंबिका यादव के पास रखा मोबाइल भी फूट गया। घायल अंबिका यादव के साथ अन्य दुकानदार एसपी आवास पर पहुंचे और एसपी से मिल कर दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी की करतूत का आवेदन सौंपा।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि घायल द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच के लिए एएसपी हेडक्वार्टर को 24 घंटा के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी