नीतीश-बीजेपी की सरकार आने के बाद भी नहीं कम रहा अपराध, मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर से अपराध की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अपराधियों ने सोमवार(29 जनवरी) को पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

नीतीश-बीजेपी की सरकार आने के बाद भी नहीं कम रहा अपराध, मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर की हत्या
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से अपराध की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अपराधियों ने सोमवार(29 जनवरी) को पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना बरूराज थाना क्षेत्र के बखरी बांध के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान स्थानीय पूर्व उप मुखिया किसान अशोक राय (45 साल के आसपास) के रूप में की गई है।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर हालत में अशोक राय को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना को लेकर परिजन ने बताया कि अशोक राय देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और वे मौके से फरार हो गए।

इस पूरे मामले में बरुराज थाने के एसआई गुन्नू कुमार ने ये बताया कि पूर्व मुखिया को गोली मारी गई है। अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी जिसके बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। विभिन्न पहलुओं को पुलिस देख रही है।