नवादा में तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाया आग, धू-धू कर जली बस

नवादा में तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को रौंद दिया,जिससे बाईक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गया। ग्रामीणों की भीड़ लगी और उग्र होते हुए ग्रामीणों बस में आग लगा दिया ,जिसके बाद पूरा बस धू -धुकर जल गया।

नवादा में तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाया आग, धू-धू कर जली बस

NAWADA: नवादा में तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को रौंद दिया,जिससे बाईक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गया। ग्रामीणों की भीड़ लगी और उग्र होते हुए ग्रामीणों बस में आग लगा दिया ,जिसके बाद पूरा बस धू -धुकर जल गया। यह घटना जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के समीप हुई है। जिसमें पकरीबरावां थानाक्षेत्र के कोयरी बिगहा निवासी अमिरक माहतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की मौत मौके पर हो गया। घटना के सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जबतक दमकल पहुंचता तबतक पूरा बस जलकर राख हो गया।

नानी घार जा रहा था बाईक सवार

बताया गया है कि मृतक बाईक सवार दीपक कुमार अपने गांव कोयरी टोला से बाईक पर सवार होकर अपने नानीघर गोपालपुर जा रहा था तभी तभी मोहन बिगहा के पास तेज रफ्तार से आ रहे पांडव ट्रेवल्स जो सिकंदरा से चलकर नवादा की ओर आ रही थी उसके चपेट में आ गया ।बस के चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया ।

बस वालों ने मृतक के भाई को मारपीट कर किया जख्मी  

बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग 08 बजे हुई। घटना के बाद मृतक के 19 वर्षीय भाई विपिन कुमार जब घटना को लेकर बस संचालक से मिलकर बात किया तो बस मालिक उग्र हो गए और विपिन के साथ जमकर मारपीट कर दिया गया ,जिससे विपिन भी जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना के बाद ग्रामीण ज्यादा उग्र हो गए और सीधा बस में हीं आग लगा दिया ।घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल आयी तबतक बस पूरी तरह जल गया।

बीडीओ ने 20 हजार रुपए की दिया सहायता राशि  

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र थे। घटना के बाद पुलिस प्रसाशन और बीडीओ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। मुआवजे को लेकर ग्रामीण अड़े थे ।तभी बीडीओ नीरज कुमार  ने 20 हजार रुपये की राशि तत्काल देकर भीड़ को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है। मौके पर बीडीओ नीरज कुमार के अलावे इंस्पेक्टर सुरेश राम ,प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व उपमुखिया वाल्मीकि मेहता, उतरी पंचायत मुखिया पति अनिल यादव ,लोजपा नेता राजेश कुमार, पूर्व प्रमुख पति टुनटुन यादव आदि लोग पहुंचकर उग्र लोगों को शांत किया

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट