नवादा में झगड़ा छुड़वाने गए बुजुर्ग की कुदाल से मारकर बेरहमी से हत्या, परिवार में मचा कोहराम

नवादा में एक बुजुर्ग को कुदाल से मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया, जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया...

नवादा में झगड़ा छुड़वाने गए बुजुर्ग की कुदाल से मारकर बेरहमी से हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में एक बुजुर्ग को कुदाल से मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया, जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की है, जहां झगड़ा छुड़ाने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुदाल से मारकर हत्या कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।

मृतक व्यक्ति की पहचान कोरमा गांव निवासी शंभू पांडे के रूप में किया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि घर के आगे मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा थ, जिसे देख बुजुर्ग को रहा नहीं गया। झगड़ा को देखकर हमारे भाई शंभू पांडे झगड़ा को छुड़ाने गए, तो उन्हें कुदाल से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसे चिंताजनक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा परिजन द्वारा अभी लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट