छपरा में पुजारी की हत्या के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम, खूब हंगामा

बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध गंगोपड़ाइन धार्मिक परिसर में अवस्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी संत शंकर दास की अपराधकर्मियों द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई।

छपरा में पुजारी की हत्या के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम, खूब हंगामा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA: बीती रात मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध गंगोपड़ाइन धार्मिक परिसर में अवस्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी संत शंकर दास की अपराधकर्मियों द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन-फानन में हाजीपुर से गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांस बल्ला रखकर तथा आगजनी करके पूरी तरह जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस लोमहर्षक घटना की सूचना पाकर मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने तत्काल खोजी कुत्ता बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे छपरा के सदर एसडीओ संजय कुमार राय, डीएसपी राज कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी के अलावा रिविलगंज, कोपा, दाउदपुर तथा एकमा थाना पुलिस कैम्प कर रही है। पदाधिकारियों के अलावा कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह तथा बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शान्त हो गए तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया तथा सड़क जाम हटा लिया गया।

बताते चलें कि लगभग 14 वर्ष पूर्व 2010 में तत्कालीन पुजारी संत स्व गिरधारी दास को बंधक बनाकर मन्दिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति लूट ली थी। मृतक संत व पुजारी शंकर दास सीमावर्ती बलिया जनपद के दया छपरा गाँव के रहने वाले थे। आठ माह पूर्व मन्दिर के पुजारी संत ताटम्बरी बाबा के निधन के बाद साधु संतों ने संत शंकर दास को मन्दिर का पुजारी मनोनीत किया था।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट