जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मदतदान
जम्मू-कश्मीर में आज से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। सुबह सात बजे से ही पहले चरण की वोटिंग शुरु हो गई, जो शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा।
Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आज से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। सुबह सात बजे से ही पहले चरण की वोटिंग शुरु हो गई, जो शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश के 23.27 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कश्मीर संभाग में 16 निर्वाचन क्षेत्र हैं. इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम है. वहीं, जम्मू संभाग में,आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान है.
11 बजे तक 26.72 फीसदी मदतदान
चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ. अनंतनाग में 25.55 फीसदी, डोडा में 32.30 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 32.69 फीसदी, कुलगाम-25.95, पुलवामा-20.37, रामबन-31.25, शोपियां में 25.96 प्रतिशत मतदान हुआ.