“संविधान बदलने की बात की तो जनता आंख निकाल लेगी” लालू यादव की बीजेपी को चेतावनी
लालू यादव ने पीएम मोदी समेत बीजेपी को बड़ी चेतावनी दे डाली है। लालू यादव ने कहा है कि खबरदार अगर देश के संविधान बदलने की बात कि, देश की जनता आंख निकाल लेगी।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश सहित बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और यूपी के सीएम योगी ने बिहार में ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं महागठबंधन पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी एनडीए के हमलों का पलटवार के साथ हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इन्हीं सबके बीच लालू यादव ने पीएम मोदी समेत बीजेपी को बड़ी चेतावनी दे डाली है। लालू यादव ने कहा है कि खबरदार अगर देश के संविधान बदलने की बात कि, देश की जनता आंख निकाल लेगी।
लालू यादव ने कहा कि बीजेपी काफी घबराहट में है। मानकर बैठे हैं कि हार रहे हैं। 400 पार की बात बीजेपी घबराहट में कर रही है। इनके नेता (पीएम मोदी) खुलमखुला बोल रहे हैं कि संविधान को बदल देंगे। ये बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता उनका आंख निकाल लेगी।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत आने पर संविधान बदल देंगे। लोगों से बहुमत मांग रहे हैं। पूर्व में भी लोगों को याद होगा कि मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी। देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को नेस्तनाबूद किया था। अब वही हाल इन लोगों का भी होने वाला है।
pranavprakash012345