अपने दो दिवसीय यात्रा पर UAE पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद को गले लगाते बोले- अपने घर आया हूं...
स दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वही, उन्होंने कहा- यूएई में बीएपीएस मंदिर भारत के लिए आपके स्नेह का उदाहरण है.
DESK: बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की और उन्हें गले से लगा लिया. साथ ही आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं अपने घर और परिवार में आया हूं. हम पिछले 7 महीने में पांच बार मिले हैं.
बता दें, इस दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वही, उन्होंने कहा- यूएई में बीएपीएस मंदिर भारत के लिए आपके स्नेह का उदाहरण है.
पीएम ने कहा- अबू धाबी में इस मंदिर का निर्माण बिना यूएई की मदद के संभव नहीं था. भारत और यूएई एक द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर भी करेंगे. आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति नाहयान ने संयुक्त रूप से UPI रुपे कार्ड सर्विस का शुभारंभ किया.