बिहार से दिल्ली जा रही बस का उन्नाव में भयंकर एक्सीडेंट, दूध के टैंकर में मारी टक्कर, 18 की मौत, 30 घायल, बस के परखच्चे उड़े

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस ने पीछे से दूध के टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई।

बिहार से दिल्ली जा रही बस का उन्नाव में भयंकर एक्सीडेंट, दूध के टैंकर में मारी टक्कर, 18 की मौत, 30 घायल, बस के  परखच्चे उड़े
Image Slider
Image Slider
Image Slider

UNNAO Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस ने पीछे से दूध के टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। मरने वालों में 14 पुरुष यात्री शामिल हैं। इनके अलावा दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत भी हादसे में हो गई। 30 पैसेंजर्स के घायल होने की सूचना सामने आई है।

हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही बस कई बार पलटी खाई। इसके बाद वह टुकड़ों में बंट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के गांवों तक टक्कर की आवाज सुनी गई। लोगों को लगा कि कहीं कोई बम विस्फोट हुआ हो। देखते ही देखते हादसे की खबर आग की तरह फैल गई। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली से सिवान जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। इस प्रकार दो दिनों में दो भीषण हादसों ने लोगों ने दहला दिया है। उन्नाव बस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

हादसे की शिकार हुई बस बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी से मजदूरों को लेकर दिल्ली के भजनपुरा के लिए मंगलवार की शाम 5 बजे रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 247 पर गांव गढ़ा के पास पहुंची। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था। उसने बाईं ओर से ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी। करीब आधी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।