बख्तियारपुर से रजरप्पा जा रहे स्कार्पियो की हाईवा वाहन से हुई आमने -सामने की जोरदार टक्कर, दुर्घटना में एक हीं परिवार के 09 लोग जख्मी, एक की हुई मौत

पटना- रांची रोड एनएच 20 थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के पास मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे स्कॉर्पियो और हाईवे ट्रक आमने-सामने से हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

बख्तियारपुर से रजरप्पा जा रहे स्कार्पियो की हाईवा वाहन से हुई आमने -सामने की जोरदार टक्कर, दुर्घटना में एक हीं परिवार के 09 लोग जख्मी, एक की हुई मौत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA : पटना- रांची रोड एनएच 20 थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के पास मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे स्कॉर्पियो और हाईवे ट्रक आमने-सामने से हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जहां मृतक की पहचान बख्तियारपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र महतो के रूप में की गई है. बख्तियारपुर गांव के रहने वाले मृतक के भतीजा पवन कुमार ने बताया कि घर में भाई का पुलिस विभाग में नौकरी लगा था. नौकरी लगने के बाद इसी की खुशी में एक स्कॉर्पियो पर घर के नौ परिवार झारखंड के रजरप्पा पूजा करने के लिए जा रहे थे,  तभी तेज रफ्तार हाईवे ट्रक ने सामने से ही स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मार दिया है. जिसके कारण घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी है. सभी जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल रजौली में किया जा रहा है. स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

जानकारी मिलते ही रजौली के पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्ज में ले लिया है और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को तुरंत बहतर इलाज के लिए भेजने में जुट गए. पुलिस इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट