नवादा में चर्चित भोजपुरी सिंगर अनुपमा के साथ बदसुलूकी व मारपीट, मुखिया सहित कई नामजद
नवादा में बिहार के चर्चित भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के साथ बदसुलूकी व मारपीट होने की घटना घटी है, जिसको लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
NAWADA: नवादा में बिहार के चर्चित भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के साथ बदसुलूकी व मारपीट होने की घटना घटी है, जिसको लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामला जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के नारोमुरार गांव में हुई हुए है, जहां सोमवार की रात्रि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोजपुरी की मशहूर कलाकार अनुपमा यादव व उनके सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ रसूलपुर गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा यादव के द्वारा दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में कुटरी पंचायत के मुखिया सह ग्रामीण अभिनव आनंद तथा पूजा समिति के सदस्यों व अन्य लोगो को आरोपी बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कार्यक्रम समाप्त कर जब लौटने लगी,तब आरोपियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मारपीट की गयी. इस क्रम में मेरा कपड़ा फट गया और मैं बेपर्द हो गयी. मारपीट के दौरान अन्य सहयोगी भी जख्मी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. प्राथमिकी के अनुसार कलाकारों के गले की चेन छीन लेने तथा वाहन का शीशा तोड़ नुकसान पहुंचाने की बात कही गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कार्यक्रम का साटा मुखिया द्वारा मोबाइल के माध्यम से 31 अगस्त, 2024 को किया था,जिसके तहत बीती रात्रि कार्यक्रम पेश कर 15 अक्टूबर को 3.40 बजे कार्यक्रम समाप्त कर लौटने पर लोगों द्वारा अभद्रता की गयी. वहीं दूसरी ओर मुखिया अभिनव आनंद ने कहा है कि मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है. निर्धारित समय से नहीं आने और महज साढ़े तीन घंटे में दो-तीन गीत गाकर थकान का हवाला देकर समय से पहले कलाकार अनुपमा द्वारा कार्यक्रम बंद कर दिया गया, जिसके कारण दर्शक उग्र हो गये. मौके पर मुखिया द्वारा उग्र लोगों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराने के साथ सभी कलाकारों को सुरक्षित वाहन तक पहुंचाने का कार्य किया गया,बावजूद मुझे आरोपी बनाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
अनुपमा के विरुद्ध भी एससी-एसटी थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी : बीच में कार्यक्रम बंद किये जाने के बाद हो रहे हंगामा के बीच-बचाव कर रहे नरोमुरार ग्रामीण वरुण पासवान के साथ कलाकारों द्वारा जाति सूचक शब्द कहे जाने के साथ मारपीट कर गुप्तांग को जख्मी कर दिया गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी पासवान द्वारा दिये गये आवेदन में अनुपमा यादव सहित अन्य के विरुद्ध एससी-एसटी थाना नवादा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन एससी-एसटी थाना नवादा में दिया गया है,घटना की जांच की जा रही है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट