बिहार में निर्दलीय प्रत्याशी का बदमाशों ने पहले किया अपहरण, फिर रातभर पेड़ से लटकाकर पीटा, कहा- किससे पूछकर लोकसभा चुनाव में खड़ा हुआ

पौल संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कलीम खा को रविवार की रात तीन अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर पेड़ पर लटका दिया गया।

बिहार में निर्दलीय प्रत्याशी का बदमाशों ने पहले किया अपहरण, फिर रातभर पेड़ से लटकाकर पीटा, कहा- किससे पूछकर लोकसभा चुनाव में खड़ा हुआ

SUPAUL: सुपौल संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कलीम खा को रविवार की रात तीन अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर पेड़ पर लटका दिया गया। ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 45 साल के मोहम्मद कलीम खान पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर वार्ड नंबर 7 में रहते हैं। वे निर्दलीय चुनावी मैदान में खड़े हैं।

बताया जाता है कि रविवार (05 मई) की रात करीब दो बजे तीन बदमाश मो। कलीम खान को घर से उठा ले गए। काले रंग की स्कॉर्पियो से बगीचे में ले जाने के बाद फंदे से लटकाकर उन्हें मारने की कोशिश। सोमवार (06 मई) की सुबह बगीचे से बेहोशी की हालत में गांव वालों ने मो। कलीम खान को देखा। इसके बाद इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

दरअसल यह पूरा मामला पीपरा थाना इलाके के ठाढी भवानीपुर का बताया जाता है। निर्दलीय प्रत्याशी मो। कलीम खान ने बताया कि उन्होंने रविवार को प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद लोगों के साथ देर रात तक बैठक की थी। इसके बाद खाना खा कर वह सोने चले गए। इसी बीच रात के करीब दो बजे कुछ लोगों ने आवाज दी। वो जब बाहर निकले तो उन्हें हथियार के बल पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में ले जाकर बदमाशों ने बंद कर दिया जहां उनके साथ मारपीट की गई।

कलीम खान ने बताया कि बदमाश गांव के ही एक बगीचे में ले गए। वहां एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया और मारने की कोशिश की। इसी दौरान पेड़ की टहनी टूट गई और उनकी जान बच गई। सुबह लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद जिले के सिविल सर्जन ने खुद पहुंचकर उनकी जांच की। उनकी हालत खतरे से बाहर है। उधर घटना के बाद एसपी शैशव यादव ने जांच के आदेश दे दिए है। जांच के बाद मामला और स्पष्ट हो पाएगा कि किस लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है।