बिहार में लौटा जंगलराज..! मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कहां सो रही बिहार की पुलिस..?

बिहार में अब अपराधियों का राज हो चला है...ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों ने बिहार को अपनी बपौती समझ लिया हो...जब जो मन में आ रहा है, वैसा कर रहे हैं और बिहार की पुलिस मानों मूकदर्शक बनकर नजारे का मजा ले रही है।

बिहार में लौटा जंगलराज..! मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद गोपालगंज में पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कहां सो रही बिहार की पुलिस..?

GOPALGANJ: बिहार में अब अपराधियों का राज हो चला है...ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों ने बिहार को अपनी बपौती समझ लिया हो...जब जो मन में आ रहा है, वैसा कर रहे हैं और बिहार की पुलिस मानों मूकदर्शक बनकर नजारे का मजा ले रही है। एक तरफ जहां मंगलवार की सुबह-सुबह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या ने प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से लेकर राज्य समेत देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है, वहीं गोपालगंज में अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चलते बने..

दरअसल जिले के थावे थाना क्षेत्र धतिंगना गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व मुखिया को टारगेट किया और उनपर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। बताया जाता है की जख्मी व्यक्ति अजय सिंह पिता स्व० लालदेव सिंह, धतिंगना गांव के पूर्व मुखिया हैं. मंगलवार को अपने घर के पास स्थित चापाकल पर नहा रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली पूर्व मुखिया के पैर में लग गई.

घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में सफल रहे. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने पूर्व मुखिया को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.

फिलहाल घटना का सफल उद्भेदन और अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई है.