पटना में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सोमवार की आधी रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पटना में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सोमवार की आधी रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारी शरीफ थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना AIIMS भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है। हालांकि कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर FSL टीम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।

मृतक छात्रा की पहचान डौली कुमारी (19) वर्ष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोतिहारी की रहने वाली थी और फुलवारी शरीफ गोविंदपुर में किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि मोतिहारी के मननपुर गांव थाना कल्याणपुर, निवासी डौली कुमारी फुलवारी शरीफ के गोविंदपुर गांव में अपनी एक अन्य सहेली के साथ किराए के मकान में रहती थी। उनके पिता विनय कुमार शर्मा मोतिहारी में खेती करते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी में वह अपने गांव मोतिहारी गई थी। अभी दो दिन पहले अपने गांव से लौट कर आई और सोमवार की आधी रात को घर में ही पंख से लटककर आत्महत्या कर दी।

मामले की जांच कर रहे फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मो एम ए हैदरी ने बताया कि आसपास के लोगों से और मकान मालकिन से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई है कि मामला प्रेम प्रसंग का है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट